प्रेमी और भाई संग पत्नी ने की पति की हत्या:तीनों गिरफ्तार, दो साल पहले की थी लव मैरिज; 6 महीने से चल रहा था अफेयर

शामली में दो साल पुराने प्यार की कहानी का अंत खून से हो गया। पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने 12 घंटे में केस सुलझाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र का है। घटना कैराना–कांधला मार्ग स्थित हाशिम के बाग की है। जहां रविवार दोपहर स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त असलम पुत्र आबिद के रूप में की। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। पति को रास्ते से हटाने की रची साजिश जांच में सामने आया कि असलम ने दो साल पहले बागपत के फतेहपुर पट्टी निवासी आसमीन से प्रेम विवाह किया था। इस शादी से आसमीन का भाई हारून नाराज था। करीब छह महीने पहले आसमीन का मोहल्ला ईदगाह निवासी इंतजार से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। असलम को इस रिश्ते की भनक लगी तो उसने कई बार दोनों को टोक दिया। नाराज आसमीन ने प्रेमी इंतजार और भाई हारून के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। शनिवार शाम तीनों आरोपी थ्री-व्हीलर से कैराना आए और असलम की हत्या कर शव बाग में फेंक दिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल छुरा और थ्री-व्हीलर बरामद कर लिया है। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि पत्नी का प्रेम-प्रसंग पति को बर्दाश्त नहीं था। आरोपियों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Aug 11, 2025 - 00:20
 0
प्रेमी और भाई संग पत्नी ने की पति की हत्या:तीनों गिरफ्तार, दो साल पहले की थी लव मैरिज; 6 महीने से चल रहा था अफेयर
शामली में दो साल पुराने प्यार की कहानी का अंत खून से हो गया। पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने 12 घंटे में केस सुलझाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र का है। घटना कैराना–कांधला मार्ग स्थित हाशिम के बाग की है। जहां रविवार दोपहर स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त असलम पुत्र आबिद के रूप में की। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। पति को रास्ते से हटाने की रची साजिश जांच में सामने आया कि असलम ने दो साल पहले बागपत के फतेहपुर पट्टी निवासी आसमीन से प्रेम विवाह किया था। इस शादी से आसमीन का भाई हारून नाराज था। करीब छह महीने पहले आसमीन का मोहल्ला ईदगाह निवासी इंतजार से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। असलम को इस रिश्ते की भनक लगी तो उसने कई बार दोनों को टोक दिया। नाराज आसमीन ने प्रेमी इंतजार और भाई हारून के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। शनिवार शाम तीनों आरोपी थ्री-व्हीलर से कैराना आए और असलम की हत्या कर शव बाग में फेंक दिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल छुरा और थ्री-व्हीलर बरामद कर लिया है। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि पत्नी का प्रेम-प्रसंग पति को बर्दाश्त नहीं था। आरोपियों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Suraj Singh Welcome to My Profile