तस्करी में नूरमहल के व्यक्ति को 10 साल कैद
जालंधर | अदालत ने मेडिकल नशे की तस्करी में नूरमहल के गांव हरिपुर खालसा के रहने वाले ओम प्रकाश को 10 साल की कैद और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न देने पर 6 महीने की और कैद काटनी होगी। थाना फिल्लौर की पुलिस ने 13 जुलाई 2021 को एनडीपीएस एक्ट की धारा-22 के तहत केस दर्ज कर उक्त आरोपी को पकड़ा था। केस में लुधियाना की बस्ती जोधेवाल के रहने वाले राकेश कुमार की गिरफ्तारी हुई थी। जिसे आरोप साबित न होने पर बरी कर दिया गया है।

What's Your Reaction?






