एटीओ ने 17 कॉमर्शियल वाहनों के काटे चालान
जालंधर | आरटीओ कार्यालय की तरफ से शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर स्पेशल नाका लगाते हुए कॉमर्शियल वाहनों की चेकिंग की गई। एटीओ विशाल गोयल ने परागपुर, किशनगढ़, करतारपुर के पास कॉमर्शियल गाड़ियों की चेकिंग करते हुए 17 चालान काटे, जिनसे करीब 2.80 लाख जुर्माना वसूला जाएगा। एटीओ विशाल गोयल ने कहा कि जो कॉमर्शियल वाहन नियमों को फॉलो नहीं करते, उनके खिलाफ चालान की मुहिम लगातार जारी रहेगी। इसलिए कॉमर्शियल वाहनों को फिटनेस से लेकर टैक्स अपडेट व अन्य दस्तावेज हर हाल में पूरी तरह से अपडेट रखने होंगे। चेकिंग आगे भी जारी रहेगी।

What's Your Reaction?






