पीएम मोदी ने किया किसानों के हित का बचाव : सांपला
जालंधर | सर्किट हाउस में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में लिए गए फैसलों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमरीका के दबाव में नहीं आए। उन्होंने भारत के किसानों के हितों की रक्षा की है। अमरीका भारतीय बाजार में अपने डेयरी उत्पादक भेजने की स्वीकृति चाहता है। पीएम मोदी ने इसे नामंजूर किया। केंद्र सरकार ने किसानों की रक्षा करते हुए अमेरिकी दबाव में मिल्क प्रोडक्ट्स पर टैरिफ नहीं घटाया। न ही स्वास्थ्य मानकों में ढील दी। इससे यह साफ है कि सरकार विदेशी कॉर्पोरेट हितों से ऊपर देश के अन्नदाता को प्राथमिकता देती है। सांपला ने कहा कि अगर अमेरिका से सब्सिडी वाला दूध और कृषि उत्पाद भारत में आने लगे तो इससे छोटे और सीमांत डेयरी किसानों की आजीविका पर संकट आ जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश शर्मा, जिला प्रवक्ता सन्नी शर्मा, मंडल अध्यक्ष सागर जॉर्ज, दीवान अमित अरोड़ा और गौरव राय मौजूद रहे।

What's Your Reaction?






