गुरप्रीत कौर का लिखित टेस्ट दोबारा लिया जाए : धामी
राजस्थान हाईकोर्ट के सिविल जज भर्ती परीक्षा में ककार पहने होने (कड़ा-किरपान) के कारण परीक्षा देने से वंचित रही गुरप्रीत कौर ने एसजीपीसी प्रधान से मुलाकात की। धामी ने साबत सूरत सिख स्टूडेंट को ककार उतारकर परीक्षा देने से इंकार करने की दिखाई बहादुरी पर सम्मानित भी किया। धामी ने कहा कि इसका गंभीर नोटिस लेते हुए राजस्थान सरकार से विरोध जताया गया था विरोध के चलते राजस्थान सरकार ने अब ककारों के साथ परीक्षा देने पर अपनी सहमति जता दी है। स्टूडेंट्स ककारों के साथ परीक्षा निकट भविष्य में दे सकेंगे। धामी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने माना है कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी। धामी ने सरकार से गुरप्रीत कौर को फिर से परीक्षा देने के लिए इजाजत प्रदान करने की मांग भी की है।

What's Your Reaction?






