राजीनामे के लिए बुलाकर ब्लड बैंक के हेल्पर पर जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार
भास्कर न्यूज | जालंधर गुरु नानकपुरा फाटक के पास दोआबा अस्पताल ब्लड बैंक के हेल्पर जसप्रीत कुमार पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी पुलिस ने पकड़े हैं। इनकी पहचान प्रवीण काजल उर्फ सम्राट और हरमनजोत सिंह उर्फ मनी समरा दोनों निवासी गुलमर्ग एवेन्यू (लद्देवाली) है। प्रवीण काजल ब्लड बैंक कैंप लगाते हैं। पुलिस केस में फरार कर्ण गिल की तलाश कर रही है। थाना नई बारादरी में इरादा-ए-कत्ल का केस दर्ज किया गया है। एसएचओ रविंदर कुमार ने दोनों आरोपी गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। पुलिस को दिए बयान में 29 साल के जसप्रीत कुमार वासी गांव खुणखुण ने कहा कि वह उक्त अस्पताल के ब्लड बैंक में बतौर हेल्पर काम करता है। विकास कपूर ब्लड बैंक के मैनेजर हैं। 6 अगस्त को मैनेजर को प्रवीण काजल ने इंटरनेट कॉल की। उसने ब्लड डोनेशन कैंप लगाने की बात कही। मैनेजर से कहा कि हम डोनर देंगे। इसके बदले मुझे पैसे देना। मैनेजर ने कहा कि हम लोग केवल सेवा भावना से ही कैंप लगाते हैं और किसी तरह के पैसे का लेन-देन नहीं करते। यह सुनकर प्रवीण ने बहस शुरू कर दी। मैनेजर के साथ गाली गलौज तक हो गया। जसप्रीत ने कहा कि यह बात मैनेजर विकास ने कैंप में सेवा करने वाले अजय वासी लाडोवाली रोड से की तो उसने कहा कि प्रवीण उसका परिचित है। वह दोनों में मनमुटाव दूर करवा देगा। इसके बाद हमें शास्त्री मार्केट चौक में बुलाया गया। वहां बातचीत के बाद वे अपने-अपने कमरे में चले गए। इसके बाद प्रवीण ने फिर यह कहकर गुरु नानकपुरा फाटक के पास बुलाया कि उनके साथी विशाल का भी मनमुटाव दूर करवा देते हैं। जसप्रीत ने कहा कि वह, मैनेजर विकास कपूर, विशाल और एक अन्य युवक बाइक पर वहां आ गए। तभी कार में से प्रवीण और उसके साथी निकले। वह बातचीत के लिए आगे हुए तो देखा कि उनके पास तेजधार हथियार थे। यह देखकर वे लोग जान बचा कर दौड़े, लेकिन वह उनके हत्थे चढ़ गया। इसके बाद उस पर जानलेवा हमला करके वे फरार हो गए।

What's Your Reaction?






