सेवा मंच ने स्वतंत्रता दिवस मनाने संबंधी की मीटिंग
भास्कर न्यूज | जालंधर गंभीर सेवा मंच की तरफ से वार्ड नंबर 4 के हरदयाल नगर में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के लिए मीटिंग हुई। इसमें पंजाब प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया सचिव प्रशांत गंभीर ने कहा कि कार्यक्रम में जरूरतमंद परिवारों को कंबल, विकलांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल और स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा स्कूल के बच्चों को स्टेशनरी भी बांटी जाएगी। सुरजीत कौर ने कहा कि हमें उन क्रांतिकारी वीरों को याद करना चाहिए जिनकी शहीदियों से आज भारत देश आजाद हुआ है। यहां सूरज उपाध्याय, दविंदर कुमार, उषा रानी, राजीव गुप्ता, रोमी वर्मा, मदन लाल सोनू, रवि कुमार, बिमला देवी, रितू, मनदीप, कुलवंत कौर, सरबजीत कौर, राज देवी, जसवीर कौर मौजूद थीं।

What's Your Reaction?






