बाबा सोढल सुधार सभा ने मेयर से की मीटिंग

जालंधर| श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के सदस्यों ने शुक्रवार को मेयर वनीत धीर के साथ मेले के संबंध में मीटिंग की। इसमें संस्था के प्रधान पंकज चड्ढा ने बताया कि इस बार श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला 6 सितंबर को विधिवत पूजन के साथ शुरू होगा। संस्था के सदस्यों ने कहा कि इस बार भी मेले में 45 से 50 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। लंबे समय से मेले से जुड़े प्रबंध निगम ही देखता आया है। मेले के दौरान लंगरों और मंदिर के अंदर साथ-साथ सफाई होती रहे। सीवरेज न रुके इसलिए सफाई व्यवस्था उत्तम हो। इसी के साथ अलग से मोटर का भी प्रबंध किया जाए। स्ट्रीट लाइट्स ठीक करवाने के अलावा सोढल मंदिर की तरफ जाती सड़क पर पेचवर्क करना और डिवाइडरों को रंग-रोगण करवाने की मांग की गई। इसी तरह मंदिर के चारों तरफ से आने वाले रास्तों में छटाई करवाई जाए।

Aug 9, 2025 - 07:26
 0
बाबा सोढल सुधार सभा ने मेयर से की मीटिंग
जालंधर| श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के सदस्यों ने शुक्रवार को मेयर वनीत धीर के साथ मेले के संबंध में मीटिंग की। इसमें संस्था के प्रधान पंकज चड्ढा ने बताया कि इस बार श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला 6 सितंबर को विधिवत पूजन के साथ शुरू होगा। संस्था के सदस्यों ने कहा कि इस बार भी मेले में 45 से 50 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। लंबे समय से मेले से जुड़े प्रबंध निगम ही देखता आया है। मेले के दौरान लंगरों और मंदिर के अंदर साथ-साथ सफाई होती रहे। सीवरेज न रुके इसलिए सफाई व्यवस्था उत्तम हो। इसी के साथ अलग से मोटर का भी प्रबंध किया जाए। स्ट्रीट लाइट्स ठीक करवाने के अलावा सोढल मंदिर की तरफ जाती सड़क पर पेचवर्क करना और डिवाइडरों को रंग-रोगण करवाने की मांग की गई। इसी तरह मंदिर के चारों तरफ से आने वाले रास्तों में छटाई करवाई जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow