नशे में व्यक्ति ने गाड़ी को मारी टक्कर

लुधियाना| दुगरी थाना क्षेत्र के फुल्लांवाला चौक पर वीरवार रात बड़ा हादसा होते-होते बच गया। शराब के नशे में धुत एक युवक ने तेज रफ्तार ब्रेज़ा गाड़ी के सामने से आ रही अल्काज़ार गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अल्काज़ार गाड़ी को भारी नुकसान हुआ। शिकायतकर्ता परमजीत सिंह ने बताया कि वह अपनी अल्काज़ार गाड़ी लेकर जा रहे थे, तभी सिमरनजीत सिंह (पुत्र बलवीर सिंह) ने नशे की हालत में लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे के समय ब्रेज़ा की रफ्तार काफी तेज थी और चालक पूरी तरह नशे में था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व शराब पीकर ड्राइव करने का केस दर्ज कर लिया गया।

Aug 9, 2025 - 07:26
 0
नशे में व्यक्ति ने गाड़ी को मारी टक्कर
लुधियाना| दुगरी थाना क्षेत्र के फुल्लांवाला चौक पर वीरवार रात बड़ा हादसा होते-होते बच गया। शराब के नशे में धुत एक युवक ने तेज रफ्तार ब्रेज़ा गाड़ी के सामने से आ रही अल्काज़ार गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अल्काज़ार गाड़ी को भारी नुकसान हुआ। शिकायतकर्ता परमजीत सिंह ने बताया कि वह अपनी अल्काज़ार गाड़ी लेकर जा रहे थे, तभी सिमरनजीत सिंह (पुत्र बलवीर सिंह) ने नशे की हालत में लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे के समय ब्रेज़ा की रफ्तार काफी तेज थी और चालक पूरी तरह नशे में था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व शराब पीकर ड्राइव करने का केस दर्ज कर लिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow