‘राधे झूलन पधारो झुकी आए बदरा’ पर झूमे श्रद्धालु
अमृतसर | मंदिर श्री मुक्ति नारायण धाम ग्रीन फील्ड मजीठा रोड में सावन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। पार्षद श्रुति विज की अध्यक्षता में करवाए सावन उत्सव में भक्तों द्वारा ठाकुर जी का गुणगान किया गया। "राधे झूलन पधारो झुकी आए बदरा’ भजन की मधुर मयी ध्वनि पर श्रद्धालु भक्ति रस में झूमते नजर आए।

What's Your Reaction?






