अर्बन एस्टेट में खतरा बना ट्रैफिक सिग्नल
जालंधर| अर्बन एस्टेट के फेज-1 में ट्रैफिक सिग्नल का पोल खतरा बना है। यहां सिग्नल लंबे समय से बंद हैं। जबकि ये रोड मेन 66 फीट रोड की तरफ के रूट से जुड़ी है। स्कूल भी पास है। नगर निगम ने तमाम एरिया में नए ट्रैफिक सिग्नल लगाए हैं लेकिन उक्त इलाके की बारी नहीं आई है। यहां पर स्ट्रीट लाइट्स भी बंद हैं। इससे दिन-रात खतरा बना रहता है।

What's Your Reaction?






