कपूरथला में महिला को अश्लील वीडियो भेजी:व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किया, तीन लोगों पर एफआईआर
कपूरथला के थाना साइबर क्राइम ने रविवार को एक महिला का मोबाइल नंबर अश्लील वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड करने और अश्लील फिल्में भेजने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें दो नामजद आरोपी और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है। पुलिस ने बीएनएस और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इंद्रपाल सिंह निवासी गांव होठियां ने पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि भवनप्रीत सिंह निवासी गांव ठकरसंधू गुरदासपुर, बिक्रमजीत सिंह उर्फ राहुल निवासी बुट्टर कलां गुरदासपुर और एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पत्नी का मोबाइल नंबर अश्लील वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया था। इसके बाद आरोपियों ने उस नंबर पर अश्लील फिल्में भी भेजीं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। साइबर क्राइम थाना इस मामले की जांच कर रहा है।

What's Your Reaction?






