छोटी बारादरी फेज-1 के पार्क में ₹8 लाख के सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन
जालंधर| वार्ड नंबर 18, छोटी बारादरी फेज-1 स्थित पार्क नंबर 2 के सौंदर्यीकरण और मरम्मत कार्यों की शुरुआत रविवार को की गई। इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन हल्का इंचार्ज राजविंदर कौर थियाड़ा और मेयर वनीत धीर द्वारा किया गया। पार्क की सुंदरता और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ₹8 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। इसके तहत पार्क में नए रास्ते, लाइटिंग, बेंच और हरियाली विकसित की जाएगी ताकि निवासियों को बेहतर वातावरण मिल सके। इस अवसर पर वार्ड इंचार्ज परनीत सिंह, छोटी बारादरी के प्रधान चीमा, अनूप कौर, मिंटू जुनेजा, डॉ. इंदरजीत भल्ला, सौरभ सेठ और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। राजविंदर कौर में कहा कि वार्ड में पिछले कई वर्षों से रुके हुए विकास कार्य अब तुरंत शुरू करवा दिए जाएंगे। मेयर ने वार्डवासियों का धन्यवाद किया जिन्होंने हमेशा विकास कार्यों में सहयोग दिया। यह कार्यक्रम विकास और समर्पण की नई भावना के साथ संपन्न हुआ।

What's Your Reaction?






