स्कूल और धार्मिक स्थल के पास ठेके का विरोध, इलाकावासियों ने सीएमएफओ को सौंपा ज्ञापन
जालंधर| गुरु नानक पुरा में एक और शराब ठेका खोलने के विरोध में इलाकानिवासियों ने मुख्यमंत्री के फील्ड अफसर नवदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा। इलाकानिवासियों ने कहा कि कुछ समय पहले पुलिस और एक्साइज अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद ठेका बंद कर दिया गया था, लेकिन सोमवार को फिर से शराब ठेकेदार ने 35-40 व्यक्तियों को साथ मिलकर ठेका खोल लिया। निवासियों ने बताया कि यहां पहले से ही पांच ठेके हैं। जो नया ठेका खोला जा रहा है, उसके पास मां छिन्नमस्तिका और चिंतपूर्णी मंदिर के अलावा प्ले-वे स्कूल भी है। वहीं सीएमएफओ ने एक्साइज विभाग के अधिकारियों को मामले में उचित कार्रवाई के लिए कहा गया है।

What's Your Reaction?






