भास्कर अपडेट्स:भारत ने चेनाब नदी पर 1856 मेगावाट की सावलकोट परियोजना शुरू की, केंद्र ने प्रोसेस शुरू की
भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के रामबन और उधमपुर जिलों में चेनाब नदी पर 1856 मेगावाट की सावलकोट पनबिजली परियोजना के लिए टेंडर जारी किए हैं। यह प्रोजेक्ट 1984 में प्रस्तावित हुआ था, लेकिन पाकिस्तान की आपत्तियों के चलते रुका हुआ था। अब भारत ने सिंधु जल संधि को ठंडे बस्ते में डालते हुए इस पर काम शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट से हर साल करीब 7995 मिलियन यूनिट बिजली बनेगी, जिससे उत्तर भारत में बिजली की कमी कम होगी और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। यह प्रोजेक्ट NHPC बनाएगा और इसे 113 महीनों में पूरा किया जाएगा। आज की और बड़ी खबर भी पढ़ें... लद्दाख में सेना की गाड़ी पर चट्टान गिरी, लेफ्टिनेंट कर्नल और एक जवान की मौत; 3 अफसर गंभीर रूप से घायल लद्दाख के लेह में सेना की एक गाड़ी पर चट्टान गिरने से एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक जवान की मौत हो गई, जबकि मेजर रैंक के दो अधिकारी और एक कैप्टन गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना प्रवक्ता ने दैनिक भास्कर को बताया कि सुबह करीब 11:30 बजे जब सेना का काफिला दुरबुक से चोंगताश जा रहा था, तभी एक सैन्य गाड़ी चट्टान की चपेट में आ गया। घायलों को इलाज के लिए लेह के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और लांस दफादार दलजीत सिंह के रूप में हुई है। घायलों की पहचान मेजर मयंक शुभम, मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव के रूप में हुई है। पुणे पोर्श केस में नाबालिग के पिता की जमानत याचिका खारिज, मां की सर्जरी का हवाला दिया था पुणे की एक अदालत ने मई, 2024 में हुई पोर्श कार हादसे में शामिल नाबालिग आरोपी के पिता की अस्थायी जमानत की अर्जी बुधवार को खारिज कर दी। एडिशनल सेशन्स जज के पी क्षीरसागर ने कहा कि अपराध की प्रकृति और गवाहों से छेड़छाड़ की आशंका को देखते हुए इस समय नाबालिग के पिता को जमानत पर रिहा करने का कोई आधार नहीं है। नाबालिग के बिल्डर पिता ने अपनी 79 साल की मां की स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देते हुए जमानत की गुहार लगाई थी। उसने कहा था कि उसकी मां गंभीर स्वास्थ्य स्थिति से पीड़ित है और उसे रीढ़ की सर्जरी कराने की सलाह दी गई है। याचिका में कहा गया है कि सर्जरी से पहले और बाद में उसका रहना है। हालांकि, अभियोजन पक्ष ने इस अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि उसकी मां की बीमारी उम्र से संबंधित है और उनकी जान को तत्काल कोई खतरा नहीं है। कहा गया कि आरोपी की मां की लम्बर स्पाइन सर्जरी एक प्लान्ड सर्जरी है। उसके पिता, बहन, पत्नी, बेटा, बहनोई उसकी मां की देखभाल कर सकते हैं। पुणे के कल्याणी नगर इलाके में पिछले साल 18-19 मई की रात एक 17 साल के एक लड़के ने लग्जरी पोर्श कार से IT सेक्टर में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के समय नाबालिग नशे में था। वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था। नाबालिग के माता-पिता को सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य लोगों के साथ मिलकर बेटे के ब्लड सैंपल में हेरफेर करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसकी मां अब जमानत पर बाहर है। उसके पिता, ससून अस्पताल के डॉक्टर अजय टावरे और श्रीहरि हल्नोर, अस्पताल कर्मचारी अतुल घाटकांबले, दो बिचौलिए बशपक मकंदर और अमर गायकवाड़, आदित्य अविनाश सूद, आशीष मित्तल और अरुण कुमार सिंह जेल में हैं। केरल में वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट में बिहार और असम के 3 मजदूरों की मौत, सफाई के दौरान दम घुटने की आशंका केरल के आरीकोड में वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट में एक हादसे में तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिहार के दो और असम के एक निवासी के रूप में हुई है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब मजदूर प्लांट के वाटर रिसाइक्लिंग यूनिट के अंदर सफाई कर रहे थे। आशंका है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है। तमिलनाडु में दलित इंजीनियर के ऑनर किलिंग मामले की जांच CB-CID को ट्रांसफर तमिलनाडु पुलिस ने बुधवार को एक दलित आईटी इंजीनियर कविन सेल्वगणेश की हत्या की जांच CB-CID को सौंप दी है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट भी लगाया। कविन सेल्वगणेश की हत्या ऑनर किलिंग का संदिग्ध मामला है। इस मामले में पुलिस ने कविन सेल्वगणेश की दोस्त के भाई सुरजीत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरजीत की बहन और कविन सेल्वगणेश एक-दूसरे को जानते थे और प्रारंभिक जांच से आशंका है कि हत्या इसी का नतीजा हो सकती है। पुलिस के मुताबिक, 27 जुलाई को सुरजीत ने कविन को बातचीत के लिए अपने घर बुलाया था। कविन उस पर भरोसा करके उसके साथ चला गया। लेकिन रास्ते में सुरजीत ने अपनी बाइक रोकी, दरांती निकाली और कविन पर हमला कर दिया। कविन ने भागने की कोशिश की, लेकिन सुरजीत ने उसे दबोच लिया और उसकी हत्या कर दी। सुरजीत को 27 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और उसी दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आरोपी सुरजीत के माता-पिता तमिलनाडु स्पेशल पुलिस बटालियन में सब-इंस्पेक्टर हैं। पुलिस ने दोनों को निलंबित कर दिया गया है। एक्टर प्रकाश राज सट्टेबाजी ऐप मामले में ED के सामने पेश हुए, 29 आरोपियों में शामिल है नाम सट्टेबाजी ऐप स्कैम मामले में साउथ के मशहूर एक्टर प्रकाश राज बुधवार को हैदराबाद स्थित ईडी ऑफिस में पेश हुए। हैदराबाद में साइबराबाद पुलिस की तरफ से दर्ज की गई एक प्राथमिकी में 29 लोगों में उनका नाम भी शामिल है। उनके अलावा कई अभिनेताओं और प्रभावशाली लोगों पर ऑनलाइन विज्ञापनों के जरिए सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार करने का आरोप लगाया गया है। प्रकाश राज कथित तौर पर 'जंगली रमी' नाम के एक गेमिंग ऐप से जुड़े थे, जिसका उन्होंने 2016 में प्रचार किया था। हालांकि, एक्टर का कहना है कि गलती का एहसास होने पर 2027 में उन्होंने इस विज्ञापन से हाथ खींच लिया था। ईडी ऑफिस से निकलते समय, प्रकाश राज ने कहा, 'यह सट्टेबाजी ऐप्स के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला था। मैं 2016 में ऐप से जुड़ा था, लेकिन मै

What's Your Reaction?






