हाथरस सत्संग हादसा : 121 की मौत में 11 आरोपियों पर नौ आरोप तय, डिस्चार्ज एप्लीकेशन खारिज
हाथरस में सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी में पिछले साल दो जुलाई को हुए सत्संग हादसे में 121 लोगों की मौत के मामले में 11 आरोपियों पर नौ आरोप तय किए गए हैं। बचाव पक्ष के उन्मोचन प्रार्थना पत्र (डिस्चार्ज एप्लीकेशन) को खारिज कर दिया है।

What's Your Reaction?






