मूसेवाला स्टाइल में गुरुग्राम में फाइनेंसर का मर्डर:शूटरों ने 40 राउंड फायरिंग की, 12 शरीर के आरपार हुईं; गाड़ी के बाहर लाश मिली

हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-77 में SPR लिंक रोड पर म्यूजिक इंडस्ट्री के फाइनेंसर रोहित शौकीन का मर्डर ठीक वैसे किया गया है, जैसे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का किया गया था। दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनका शरीर छलनी कर दिया गया। अंतर केवल इतना है कि मूसेवाला को गाड़ी में ही गोलियां मारी गई थीं, जबकि शौकीन को गाड़ी के बाहर गोलियां मारी गई हैं। शौकीन पर 40 से ज्यादा राउंड फायर किए गए, जिनमें से 12 गोलियां शरीर के आरपार हुई हैं। मेडिकल रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रोहित की हत्या के लिए प्रोफेशनल शूटर आए थे। उन्होंने कम से कम 4 मैगजीन खाली की हैं। गोलियों के दर्जनों खोल मिले हैं। रोहित के शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं छोड़ा, जहां गोली न मारी गई हो। उसकी लाश गाड़ी के बाहर पड़ी मिली। गाड़ी से एक बैग भी बरामद हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासे... दबदबा दिखाने और खौफ पैदा करने के लिए मर्डर 29 मई 2022 को मानसा (पंजाब) में हुई सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने देश को झकझोर दिया था। उस कांड में लॉरेंस गैंग के शॉर्प शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। उसका मकसद गैंगवार, बदला लेना और गैंग के दबदबे को स्थापित करना था। इसमें विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की प्रमुख भूमिका भी सामने आई थी। पुलिस का मानना है कि रोहित की हत्या न सिर्फ किसी व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा हो सकती है, बल्कि इसके पीछे गैंगस्टर लॉबी का मकसद गुरुग्राम जैसे शहर में अपना दबदबा दिखाना और खौफ पैदा करना भी हो सकता है। रोहित का गैंगस्टर कनेक्शन और रंजिश की कहानी... इस मामले में फाजिलपुरिया ने ये बातें कहीं... रोहित शौकीन का भी आपराधिक रिकॉर्ड रोहित शौकीन कोई साधारण व्यक्ति नहीं था। उसके खिलाफ दिल्ली में तीन आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें कब्जा, मारपीट और फिरौती शामिल हैं। एक साल पहले रोहित के पिता ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे की जान को खतरा है। इस शिकायत में रोहित को धमकियां मिलने की बात कही गई थी, लेकिन तब पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मृतक के भाई ने कहा था- मेरी कार लेकर गया मृतक के बड़े भाई विजय शौकीन ने पुलिस को बताया है कि रोहित रियल एस्टेट और किराये के कारोबार में था। मुझे नहीं पता था कि उसे हाल ही में कोई धमकी मिली थी या वह किसी गैंगस्टर के संपर्क में था।अपनी FIR में विजय ने बताया है- रोहित ने नोएडा जाने के लिए मेरी दिल्ली में पंजीकृत मारुति फ्रॉन्क्स कार ली थी। सोमवार रात 8:57 बजे मुझे फोन आया कि रोहित को गुरुग्राम में गोली मार दी गई है, जिसके बाद मैं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वहां पहुंचा। सिंगर फाजिलपुरिया पर की थी फायरिंग सुनील सरधानिया ने पहले 14 जुलाई की रात सेक्टर-71 में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए थे, लेकिन बाद में एक धमकी भरा पोस्ट ऑनलाइन सामने आया, जिसमें उन्हें 5 करोड़ रुपए लौटाने करने या परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। उस घटना के बाद पुलिस ने सिंगर को दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों सहित चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान की। पुलिस टीमें जांच कर रहीं रोहित शौकीन हत्याकांड को लेकर मानेसर के ACP वीरेंद्र सैनी का कहना है कि हमलावरों और साजिशकर्ताओं का पता लगाने के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें भी लगी हुई हैं। पुलिस जल्द ही हमलावरों को पकड़ लेगी। लेन देन के विवाद और सभी एंगल की जांच की जा रही है।

Aug 7, 2025 - 11:09
 0
मूसेवाला स्टाइल में गुरुग्राम में फाइनेंसर का मर्डर:शूटरों ने 40 राउंड फायरिंग की, 12 शरीर के आरपार हुईं; गाड़ी के बाहर लाश मिली
हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-77 में SPR लिंक रोड पर म्यूजिक इंडस्ट्री के फाइनेंसर रोहित शौकीन का मर्डर ठीक वैसे किया गया है, जैसे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का किया गया था। दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनका शरीर छलनी कर दिया गया। अंतर केवल इतना है कि मूसेवाला को गाड़ी में ही गोलियां मारी गई थीं, जबकि शौकीन को गाड़ी के बाहर गोलियां मारी गई हैं। शौकीन पर 40 से ज्यादा राउंड फायर किए गए, जिनमें से 12 गोलियां शरीर के आरपार हुई हैं। मेडिकल रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रोहित की हत्या के लिए प्रोफेशनल शूटर आए थे। उन्होंने कम से कम 4 मैगजीन खाली की हैं। गोलियों के दर्जनों खोल मिले हैं। रोहित के शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं छोड़ा, जहां गोली न मारी गई हो। उसकी लाश गाड़ी के बाहर पड़ी मिली। गाड़ी से एक बैग भी बरामद हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासे... दबदबा दिखाने और खौफ पैदा करने के लिए मर्डर 29 मई 2022 को मानसा (पंजाब) में हुई सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने देश को झकझोर दिया था। उस कांड में लॉरेंस गैंग के शॉर्प शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। उसका मकसद गैंगवार, बदला लेना और गैंग के दबदबे को स्थापित करना था। इसमें विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की प्रमुख भूमिका भी सामने आई थी। पुलिस का मानना है कि रोहित की हत्या न सिर्फ किसी व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा हो सकती है, बल्कि इसके पीछे गैंगस्टर लॉबी का मकसद गुरुग्राम जैसे शहर में अपना दबदबा दिखाना और खौफ पैदा करना भी हो सकता है। रोहित का गैंगस्टर कनेक्शन और रंजिश की कहानी... इस मामले में फाजिलपुरिया ने ये बातें कहीं... रोहित शौकीन का भी आपराधिक रिकॉर्ड रोहित शौकीन कोई साधारण व्यक्ति नहीं था। उसके खिलाफ दिल्ली में तीन आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें कब्जा, मारपीट और फिरौती शामिल हैं। एक साल पहले रोहित के पिता ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे की जान को खतरा है। इस शिकायत में रोहित को धमकियां मिलने की बात कही गई थी, लेकिन तब पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मृतक के भाई ने कहा था- मेरी कार लेकर गया मृतक के बड़े भाई विजय शौकीन ने पुलिस को बताया है कि रोहित रियल एस्टेट और किराये के कारोबार में था। मुझे नहीं पता था कि उसे हाल ही में कोई धमकी मिली थी या वह किसी गैंगस्टर के संपर्क में था।अपनी FIR में विजय ने बताया है- रोहित ने नोएडा जाने के लिए मेरी दिल्ली में पंजीकृत मारुति फ्रॉन्क्स कार ली थी। सोमवार रात 8:57 बजे मुझे फोन आया कि रोहित को गुरुग्राम में गोली मार दी गई है, जिसके बाद मैं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वहां पहुंचा। सिंगर फाजिलपुरिया पर की थी फायरिंग सुनील सरधानिया ने पहले 14 जुलाई की रात सेक्टर-71 में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए थे, लेकिन बाद में एक धमकी भरा पोस्ट ऑनलाइन सामने आया, जिसमें उन्हें 5 करोड़ रुपए लौटाने करने या परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। उस घटना के बाद पुलिस ने सिंगर को दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों सहित चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान की। पुलिस टीमें जांच कर रहीं रोहित शौकीन हत्याकांड को लेकर मानेसर के ACP वीरेंद्र सैनी का कहना है कि हमलावरों और साजिशकर्ताओं का पता लगाने के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें भी लगी हुई हैं। पुलिस जल्द ही हमलावरों को पकड़ लेगी। लेन देन के विवाद और सभी एंगल की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow