कैथल में घर से कैश-गहने चुराने वाला गिरफ्तार:दिल्ली गया था परिवार, लौटने पर टूटे मिले ताले; लैपटॉप और स्कूटी जब्त
कैथल में एक मकान से लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब मकान में रहने वाले परिवार के सदस्य अपने किसी काम से दिल्ली गए हुए थे तो उसने चोरी की वारदात की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव मानस निवासी असलम खान के रूप में हुई है। आरोपी का पूछताछ के लिए तीन दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान उससे चोरी का सामान बरामद किया जाएगा। टूटे मिले मकान के ताले चंदाना गेट कैथल निवासी रमन की शिकायत अनुसार 28 जुलाई को वह अपने परिवार सहित दिल्ली गया हुआ था। 29 जुलाई की रात को वापस घर आकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। सामान चैक करने पर 2 लाख 57 हजार की नगदी, 2 सोने के सेट, 2 सोने की चूड़ियां, 2 चांदी के गिलास, एक चांदी का सिक्का व लैपटॉप चोरी होना पाया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि थाना शहर में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा लैपटॉप तथा वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई। आरोपी का बुधवार को कोर्ट में पेश कर व्यापक पूछताछ के लिए 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

What's Your Reaction?






