Crime: बांसवाड़ा के युवक से 3.70 लाख ले भागी थी इंदौर की सलोनी, 10वीं शादी से पहले गिरफ्तार हुई लुटेरी दुल्हन
पुलिस ने 10वीं शादी से पहले लुटेरी दुल्हन सलोनी का पर्दाफाश कर दिया। उसने बांसवाड़ा के युवक से तीसरी शादी रचाई थी और 3.70 लाख की ठगी कर फरार हो गई थी। पुलिस ने उसे महाराष्ट्र गिरफ्तार कर लिया। सलोनी अब तक शातिराना अंदाज में 9 शादियां कर चुकी थी।

What's Your Reaction?






