लुधियाना में बीए की स्टूडेंट ने किया सुसाइड:पंखे से लगाया फंदा, पढ़ाई में थी कमजोर; काम से लौटी मां ने लटकता देखा शव
लुधियाना में बीए की स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। छात्रा पढ़ाई में कमजोर थी। उसे डर था कि वह पढ़ाई में पीछे ना रह जाए। जिस कारण वह परेशान रहती थी। इसी टेंशन के कारण उसने मौत को गले लगा लिया। मृतक छात्रा की पहचान 18 वर्षीय भावना के रूप में हुई है। काम से लौटी मां ने पंखे से लटकता देखा बेटी का शव जानकारी के मुताबिक, घटना का पता उस समय चला जब मृतक भावना की मां काम पर से घर लौटी। बेटी का शव पंखे से लटका देख उसके होश उड़ गए। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने के बाद थाना पीएयू के अधीन आने वाली चौकी किचलू नगर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिवार वालों से बातचीत करने के बाद जांच कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। निजी कॉलेज में पढ़ती थी भावना भावना एक निजी कॉलेज में बीए की स्टूडेंट थी। उसके पिता प्रापर्टी डीलिंग का कारोबार करते हैं और मां कुक का काम करती है। वीरवार की सुबह मां अपने काम पर चली गई और पिता अपने काम पर, जबकि भावना का भाई जिम चला गया। जिसके बाद भावना घर पर अकेली रह गई। वह कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर परेशान चल रही थी। चुनरी से फंदा बना किया सुसाइड घर में अकेली होने के कारण पंखे में चुनरी का फंदा बनाकर उसने अपनी जान दे दी। भावना की मां काम पर से घर लौटी तो शव लटकता देख उसने शोर मचाया और लोगों को जानकारी दी। जांच अधिकारी चौकी किचलू नगर के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर महिंदर कुमार ने बताया कि परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

What's Your Reaction?






