मानसा में बेरोजगार अध्यापकों को घरों में किया डिटेन:क्षत्रिय समागम से पहले पुलिस अलर्ट; केजरीवाल की मुंह बोली बहन भी नजरबंद
पंजाब सरकार द्वारा सुनाम में आयोजित होने वाले राज्य क्षत्रिय समागम से पहले पुलिस ने बेरोजगार पीटीआई अध्यापकों को उनके घरों में नजरबंद कर दिया। इनमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 'मुंह बोली बहन' सीपी शर्मा भी शामिल हैं। उनके आवास पर सुबह से ही पुलिस तैनात है। बेरोजगार 646 अध्यापक यूनियन की सदस्य सीपी शर्मा ने बताया कि वर्ष 2014 में संघर्ष के दौरान केजरीवाल ने उन्हें अपनी मुंह बोली बहन कहा था और उनसे राखी भी बंधवाई थी। शर्मा का कहना है कि वह आज भी अपने मुंह बोले भाई को राखी बांधने के साथ-साथ बेरोजगार 646 पीटीआई अध्यापकों की मांगों को उनके समक्ष रखना चाहती थीं। सीपी शर्मा ने बताया कि शहीद उधम सिंह स्मारक पर होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के आगमन से पहले ही पुलिस ने उन्हें घर में नजरबंद कर दिया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री हरपाल चीमा के साथ उनकी 50-60 बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला। इसी कारण वह आज भी अपनी भर्ती को लेकर संघर्षरत हैं। यूनियन की मांग है कि सरकार पहल के आधार पर उनकी भर्ती करे। वर्तमान में सुनाम में शहीद उधम सिंह स्मारक पर राज्य स्तरीय समागम का आयोजन किया जा रहा है साथ ही वह बेरोजगार 646 पीटीआई अध्यापकों की मांगों को मुख्यमंत्री भगवंत मान और केजरीवाल के सामने रखना चाहती थीं। लेकिन समागम से पहले ही पुलिस ने उन्हें घर में डिटेन कर दिया।

What's Your Reaction?






