बस से सफर कर रही युवती की बीमार हो कर हुई मौत, शरीर पर चिपके मिले 26 आईफोन!
ब्राजील में एक बस यात्री महिला की मौत हो गई. लेकिन पुलिस के लिए हैरानी वाली बात ये रही कि मौत के समय महिलाके शरीर से 26 आईफोन चिपके हुए थे. पहले महिला का सांस लेना मुश्किल हुआ और फिर उसे दौरे आने लगे.पै रामेडिक्स के पहुंचने बाद भी वह 45 मिनट तक जिंदा थी लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई. पुलिस जांच कर रही है. यह स्मगलिंग का मामला भी हो सकता है?

What's Your Reaction?






