बिना ताले की बारी, बिना दूरी की गली! बीकानेर की इस बारी की कहानी है निराली
Bikaner Unique Kana Bari: बीकानेर की 'काना बारी' कोई आम दरवाजा नहीं, बल्कि दो मोहल्लों को दिल से जोड़ने वाला रास्ता है. शहर के बीचोंबीच बनी यह 10 फीट चौड़ी और 36 फीट लंबी बारी, बारहगुवाड़ और साधनियों की गली को महज 10 कदम में जोड़ती है. यहां ना कोई ताला लगता है और ना रोक-टोक है. यह बारी हमेशा खुली रहती है. यह सिर्फ एक रास्ता नहीं बल्कि बीकानेर की परंपरा, अपनापन और सामाजिक समरसता की मिसाल है.

What's Your Reaction?






