Kota News: मप्र से चीतों की आमद के लिए वन विभाग तैयार, प्री-बेस सिस्टम से रोकेंगे ग्रामीण हमले, बनाई खास योजना
चीते अभी एंक्लोजर में है उन्हें एंक्लोजर से रिलीज किया जाएगा तो पूरी संभावना है कि चीते कोटा जिले की सीमाओं में आ जाएं। ऐसे में वन विभाग द्वारा चीतों का प्री बेस सिस्टम तैयार किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण इलाकों जाकर भेड़-बकरियों का शिकार न कर पाए।

What's Your Reaction?






