मानसून की मेहरबानी से खेती रफ्तार में, खरीफ बोआई 95% पार, 9 करोड़ का बीमा…
CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में मानसून सीजन में अच्छी बारसात के साथ ही खरीफ फसल 95.07 प्रतिशत ली जा चुकी है। धान की फसल भी 98 प्रतिशत ली जा चुकी है और रोपाई का कार्य भी 91 प्रतिशत हो चुका है। किसानों को इस वर्ष अच्छी फसल की उम्मीद है। बांधों में भी पानी पर्याप्त भर चुका है।

What's Your Reaction?






