युवती से हो गई गलती, पैसों केचक्कर में गंवाए अपने चेहरे के इस्तेमाल के अधिकार!
एक युवती को एक अनोखा प्रस्ताव मिला. उसे AI मॉडल बनने के लिए मात्र एक लाख 73 हजार रुपये देन का वादा किया गया था. उत्साह में उसने इसके लिए करार तो कर लिया, लेकिन जल्दी ही उसे अहसास हुआ कि उससे गलती हो गई है.इस कॉन्ट्रैक्ट में उसने अपने चेहरे के इस्तेमाल के अधिकार हमेशा के लिए गंवा दिए थे. अब वह इसके लिए जागरूकता पर काम कर रही है.

What's Your Reaction?






