शराब बनाने की अनोखी तरकीब! आग के अंगारों से पके केलों को ढंका, फिर खुद देखिए आगे क्या हुआ?
आपने अब तक अंगूर से लेकर महुआ तक के बारे में सुना होगा, जिससे लोग शराब बनाते हैं. लेकिन आज हम आपको चीन का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक महिला पके हुए केलों से शराब बना रही है. चीन में यह शराब काफी पॉपुलर है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि महिला पहले पके हुए केलों को आग के अंगारों से ढंकती है. फिर इसके बाद वो उन्हें पकाती है. केलों के आग में पक जाने के बाद वो छिलके हटाती है और फिर बाकी प्रोसेस आप वीडियो में देख सकते हैं.

What's Your Reaction?






