बहन ने राखी पर पैसे लेने से किया इनकार, तो भाई ने सुनाया मेघनाद का डॉयलॉग!
वीडियो में बहन के रक्षाबंधन पर भाई से पैसे लेने से इनकार करने पर भाई अपनी ओर से मेघनाथ का डॉयलॉग सुनाता है. इसमें वह जिससे बात कर रहा है उसे धन्य कह रहा है. इससे लगता है किभाई बहन को धन्य कह रहा है. जबकि सीरियल में मेघनाथ असल में अपनी पत्नी सुलोचना को धन्य कह रहा है.

What's Your Reaction?






