‘मम्मी पापा की सारी प्रॉब्लम्स दूर कर दीजिए’ देखकर हंसी आएगी, पर सच भी है!
वायरल वीडियो में एक लड़की प्रार्थना कर रही है. वह भगवान से कह रही है कि वे उसके मम्मी पापा की सारी प्रॉब्लम्स दूर कर दें. इसके बाद हमें वीडियो में उसी लड़की शादी दिखती है. इसमें इशारे से बताया गया है कि लड़की ही उसके मम्मी पापा की सारी समस्याओं की जड़ थी. पर एक सच ये भी है कि भारत के कई घरों में लड़की की शादी के बाद ही समस्याएं दूर होती हैं.

What's Your Reaction?






