सुई की नोक पर कलाम, चावल पर राम मंदिर, इस कलाकार की नैनो कला है कमाल
Delhi News: ज्वेलरी डिज़ाइनर और माइक्रो-स्कल्प्चर आर्टिस्ट डॉ. गणेश सुब्रमण्यम की बनाई ज्यादातर मूर्तियाँ इतनी छोटी होती हैं कि उन्हें नंगी आंखों से देख पाना मुश्किल होता है, लेकिन जब इन्हें 12x लेंस से देखा जाता है, तो ये बेमिसाल खूबसूरती और बारीकी से बनी हुई नज़र आती हैं.

What's Your Reaction?






