मंत्री के काफिले ने छात्र को कुचला: परिजनों ने पठानकोट-अमृतसर हाईवे किया जाम, मौके पर नहीं आए मंत्री कटारूचक्क
पठानकोट के नरोट मेहरा क्षेत्र में माहौल उस समय गमगीन हो गया जब एक मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकुश डोगरा (20) पुत्र नागर चंद निवासी बजरी कंपनी वार्ड नंबर 33 के रूप में हुई है।

What's Your Reaction?






