शीतला माता मंदिर की मूर्तियों का मंत्रोच्चारण से अन्नाधिवास कराया
अमृतसर| श्री दुर्ग्याणा तीर्थ के 700 साल प्राचीन शीतला माता मंदिर के सौंदर्यीकरण और माता जी की तीनों मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा 6 अगस्त को होगी। इसी को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से रविवार सुबह 8 बजे मंत्रोच्चारण के साथ अन्नाधिवास कराया गया। जिसमें डॉ. राकेश अरोड़ा और उनकी धर्म पत्नी किरण अरोड़ा यजमान बने। मंदिर के मुखियां पंडित ओम प्रकाश समेत अन्य पंडितों ने सबसे पहले नवग्रह पूजन किया। इसके बाद मंत्रोच्चारण से माता शीतला समेत दोनों देवियों को अन्नाधिवास कराया गया। वहीं शाम को भजन मंडलियों की ओर से माता की चौकी का आयोजन किया। गणेश वंदना से शुरू की चौकी में कई भजन गाए गए जिसे सुनकर भक्तजन सराबोर हो उठे। कमेटी के महासचिव अरुण खन्ना की अध्यक्षता में शुरू की पूजा-अर्चना के दौरान कई भक्तजन पहुंचे। वहीं मंदिर के जीर्णोद्धार में माता शीतला मंदिर के अंदर प्लास्टर समेत अन्य विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। यह पूजा-अर्चना 5 अगस्त तक चलेगी और 6 अगस्त को मंदिर में माता जी की मूर्तियों में प्राण-प्रतिष्ठा करवा कर विराजमान की जाएगी।

What's Your Reaction?






