अमृतपाल के वकील बोले- अमृतपाल सिंह को नशे का आदी बताने पर जोर
भास्कर न्यूज | अमृतसर अजनाला थाने पर हमले के मामले पुलिस की ओर से चार्जशीट पर अमृतपाल के वकील रितुराज ने सवाल उठाए हैं। रितुराज का कहना है कि चार्जशीट थाने पर हमले पर केंिद्रत नहीं है, जबकि अमृतपाल सिंह को नशे का आदी बताने पर जोर दिया गया है। पुलिस की ओर से दायर की गई चार्जशीट में सभी आरोपियों के बयान में एक जैसी बातें हैं। रितुराज का कहना था कि अमृतपाल और उनके साथियों पर थाना अजनाला में हमला करने का केस चल रहा है। इस मामले में पुलिस को जांच करनी चाहिए थी और हमले के दौरान हथियारों को बरामद करना चाहिए था। वह पुलिस कर नहीं पाई, लेकिन अमृतपाल नशा करता है, अफीम और ट्रामाडोल गोलियां खाता है, की बात सभी आरोपियों के चार्जशीट में दर्ज है। अमृतपाल नशा करता है या नहीं उसका अजनाला थाने पर हमला करने के मामले से कोई लिंक नहीं है। इसमें अमृतपाल की छवि को खराब दिखाने की कोशिश की जा रही है। जब पुलिस ने बयान दर्ज किए तो सभी को अलग-अलग बैठाकर बयान दर्ज किया होगा, तो चार्जशीट में सभी की एक जैसी बाते कैसे आईं। यह डिस्क्लोजर स्टेटमेंट है। जबकि पप्पलप्रीत सिंह के चार्जशीट में पुलिस ने सवाल-जबाव लिखा है। ऐसे ही बयान दर्ज होते हैं, न कि बाकियों के जैसे दर्ज किए गए हैं। वकील रितुराज ने कहा कि अमृतपाल सिंह थाने के बाहर सिर्फ धरना देने गए थे। तूफान को वह कैसे छुड़ाने के लिए जाते, तूफान उस वक्त थाने में था ही नहीं। वह जेल में बंद था। थाने में सीसीटीवी उसी दिन क्यों खराब हुए। पुलिस पर हथियार से हमला करने की कोई वीडियो नहीं है। अजनाला थाने पर हमले की घटना के बाद अगले दिन 24 फरवरी 2023 को पुलिस ने कोर्ट में पेश होकर तूफान को बेगुनाह क्यों बताया, जिसके बाद लवप्रीत सिंह तूफान बरी हो गया था। अब पुलिस वहीं मामला दोबारा से पेश कर रही है।

What's Your Reaction?






