फाजिल्का में नहर किनारे युवक का शव मिला:परिजन बोले- कल शाम घर से निकला था, एक बच्चे का पिता

फाजिल्का में नहर किनारे एक व्यक्ति का शव मिला है l मनरेगा कर्मियों ने मृतक के शव को पड़ा देखा और गांव के लोगों को सूचित किया l इसके बाद मौके पर पारिवारिक सदस्य और सदर पुलिस की टीम पहुंची है l परिजनों का कहना है कि मृतक नशे का आदि था l जबकि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और जांच शुरू कर दी l घटना सैनीया रोड की है। मृतक सुंदर (32 वर्षीय) के भाई करण ने बताया कि वह शिवपुरी रोड के रहने वाले है l उसका भाई कल शाम किसी के साथ घर से चला गया था l उन्होंने बताया कि उसका भाई नशा करने का आदि था l लेकिन वह किसके साथ गया और कैसे नशे का सेवन किया उसे कुछ नहीं पता l उनका कहना है कि उसका भाई विवाहित था, जो एक बच्चे का पिता था l उन्हें शक है कि नशे को लेकर झगड़ा हुआ जिस वजह से उसके साथ मारपीट भी की गई l मौके पर पहुंचे सदर थाना के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंच मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है l मामले में तफ्तीश शुरू कर दी गई है l उनका कहना है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है ये पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता लग पाएगा l

Jun 2, 2025 - 03:16
 0
फाजिल्का में नहर किनारे युवक का शव मिला:परिजन बोले- कल शाम घर से निकला था, एक बच्चे का पिता
फाजिल्का में नहर किनारे एक व्यक्ति का शव मिला है l मनरेगा कर्मियों ने मृतक के शव को पड़ा देखा और गांव के लोगों को सूचित किया l इसके बाद मौके पर पारिवारिक सदस्य और सदर पुलिस की टीम पहुंची है l परिजनों का कहना है कि मृतक नशे का आदि था l जबकि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और जांच शुरू कर दी l घटना सैनीया रोड की है। मृतक सुंदर (32 वर्षीय) के भाई करण ने बताया कि वह शिवपुरी रोड के रहने वाले है l उसका भाई कल शाम किसी के साथ घर से चला गया था l उन्होंने बताया कि उसका भाई नशा करने का आदि था l लेकिन वह किसके साथ गया और कैसे नशे का सेवन किया उसे कुछ नहीं पता l उनका कहना है कि उसका भाई विवाहित था, जो एक बच्चे का पिता था l उन्हें शक है कि नशे को लेकर झगड़ा हुआ जिस वजह से उसके साथ मारपीट भी की गई l मौके पर पहुंचे सदर थाना के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंच मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है l मामले में तफ्तीश शुरू कर दी गई है l उनका कहना है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है ये पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता लग पाएगा l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow