भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद की बैठक

अमृतसर| रविवार को भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद की बैठक पिंजरापोल गौशाला में हुई। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सहमंत्री केशव राजू और केंद्रीय सह प्रमुख की अध्यक्षता में पंजाब प्रांत टोली के साथ-साथ सभी जिलों के प्रमुख भी उपस्थित रहे। बैठक में पंजाब में बढ़ रही गौ हत्या और तस्करी के लिए संगठन ने चिंता व्यक्ति की। प्रान्त में संगठन द्वारा नई-कई योजनाओं पर चर्चा भी की। जिसमें पांचवय, गौ आधारित कृषि, रोजगार युक्त नौजवान, नशा मुक्त पंजाब तथा गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने पर योजनाएं बनाई गई। इस मौके पर विपिह के सदस्य मौजूद रहे।

Aug 4, 2025 - 12:45
 0
भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद की बैठक
अमृतसर| रविवार को भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद की बैठक पिंजरापोल गौशाला में हुई। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सहमंत्री केशव राजू और केंद्रीय सह प्रमुख की अध्यक्षता में पंजाब प्रांत टोली के साथ-साथ सभी जिलों के प्रमुख भी उपस्थित रहे। बैठक में पंजाब में बढ़ रही गौ हत्या और तस्करी के लिए संगठन ने चिंता व्यक्ति की। प्रान्त में संगठन द्वारा नई-कई योजनाओं पर चर्चा भी की। जिसमें पांचवय, गौ आधारित कृषि, रोजगार युक्त नौजवान, नशा मुक्त पंजाब तथा गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने पर योजनाएं बनाई गई। इस मौके पर विपिह के सदस्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow