Bihar: पीपल के पत्तों पर महादेव की आकृति उकेर सैंड आर्टिस्ट ने शीबू सोरेन दी श्रद्धांजलि, लिखा- अलविदा गुरुजी
मधुरेंद्र ने दुनिया के सबसे छोटे महज 3 सेंटीमीटर पीपल के पत्तों पर तीन घंटे की मेहनत से महादेव की आकृति के भीतर विलीन हुए शिबू सोरेन का चित्र उकेरा और उस पर लिखा गुड बाय गुरुजी। उनकी यह कलाकृति सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

What's Your Reaction?






