बस के अंदर ड्राइवर को अनजान सूटकेस में दिखी हलचल, खोल कर देखा तो उड़े होश!
न्यूजीलैंड में बस ड्राइवर ने सूटकेस में हलचल देखी और उसे खोलने का फैसला किया. जब उसने एक बस के सामान डिब्बे में रखे उस सूटकेस को खोला तो देखा कि दो साल की बच्ची सूटकेस में बंद थी. सूटकेस खोला गया था तब वह गर्म थी लेकिन सौभाग्य से सुरक्षित थी. पुलिस ने. 27 वर्षीय महिला को बच्चे की उपेक्षा और दुर्व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जांच जारी है.

What's Your Reaction?






