पपीते के फल से निकाला दूध, फिर जमाकर बना दिया मोमबत्ती, हैरान कर देगा ये जुगाड़!
पपीते को बेहद फायदेमंद फल बताया जाता है. लेकिन आज हम आपको इसका दूसरा उपयोग दिखाने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप पहले जानते नहीं होंगे. इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स पपीते के फल से दूध निकालता है. फिर उसे वो पपीते के पाइपनुमा डंठल में इकट्ठा करता है. जब वो दूध जम जाता है, तो वो मोमबत्ती की तरह जलने लगता है. यकीन मानिए, यह जुगाड़ आपको हैरान कर देगा.

What's Your Reaction?






