जवान होते ही सौतेली मां ने की बेटे से शादी, बनी उसके बच्चे की मां, पति को तलाक
जिस बच्चे को बचपन से पाला-पोसा. जवान होते ही उसी बच्चे से सौतेली मां ने बनाए फिजिकल रिलेशन. फिर प्रेग्नेंट होकर उसके बच्चे की भी अम्मा बन गई. बाद में पति को छोड़कर सौतेले बेटे से ही महिला ने शादी कर ली. लेकिन महिला के पति ने अब सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, जो झकझोर देगा.

What's Your Reaction?






