सीवरेज-पानी कनेक्शन रेगुलाइज कराने को लगाया कैंप
सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा और ट्रस्ट चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू के निर्देशन में गंडा सिंह वाला मजीठा रोड पर दो दिवसीय प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने और वाटर-सीवरेज कनेक्शन रेगुलाइज का विशेष कैंप लगाया गया। सीनियर डिप्टी मेयर ने बताया कि लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे जागरूक किया जा रहा है। मजीठा में यह तीसरा कैंप लगाया गया है। जिसमें लोगों को ओटीएस स्कीम और वाटर-सीवरेज कनेक्शन रेगुलाइज कराने के फायदे बताए गए। उन्होंने बताया कि सरकार आपके द्वार अभियान के तहत सिर्फ एक फोन कॉल पर घर बैठे ही लोगों के काम करने के लिए कर्मचारी पहुंच रहे हैं। नॉर्थ हलका में आधार कार्ड, वोटर कार्ड व दूसरे जरूरी कागजात बनाने के लिए समय-समय पर कैंप लगाए जाते रहे हैं। आगे भी लगाए जाएंगे।

What's Your Reaction?






