पर्यावरण सेवा समिति ढंडोवाल का गठन
शाहकोट के निकटवर्ती गांव ढंडोवाल में पर्यावरण संरक्षण को लेकर युवाओं ने बैठक की। इस अवसर पर पर्यावरण सेवा समिति ढंडोवाल का गठन किया गया। मनिंदर सिंह दोदर अध्यक्ष, किरण दोदर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संदीप दोदर उपाध्यक्ष, सुरिंदरजीत सिंह चट्ठा चेयरमैन और बलिहार सिंह चट्ठा संरक्षक चुने गए। समिति ने कहा कि पर्यावरण सेवा सोसायटी गांव को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के लिए विशेष प्रयास करेगी। गांव से कूड़े के ढेर हटाए जाएंगे और खाली जगहों पर अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। यहां पंचायत सदस्य छिंदरपाल, धर्मपाल के अलावा गुरमीत रिंकू, प्रेम लाल, कुलवंत, सुखविंदर सिंह शनि, लवप्रीत सिंह, साहिल सागर, जसकरण, प्रिंस आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?






