नेशनल पार्क इलाके में ट्यूबवेल का उद्घाटन
वार्ड 85 के नेशनल पार्क इलाके में साढ़े 22 लाख रुपए की लागत ट्यूबवेल लगेगा। बुधवार का इसका उद्घाटन नॉर्थ हलका इंचार्ज दिनेश ढल, पार्षद जसपाल कौर और डॉक्टर गुरचरण ने किया। नेशनल पार्क कोऑपरेटिव सोसाइटी के प्रधान पुरुषोत्तम बत्रा ने कहा कि इलाके में लंबे समय से पानी की समस्या चल रही थी, जिसे देखते हुए इलाका निवासियों द्वारा ट्यूबवेल लगाने की मांग की गई थी। उद्घाटन समारोह में ब्लॉक प्रधान सुच्चा सिंह, एकांत पूरी, मनोज कुमार, कंवरजीत सिंह, भजन सिंह, हरपाल सिंह, दविंदर कौर, अनुपम, बलविंदर कौर और सुखविंदर सिंह सुक्खा, मनु, हरीश कपूर आदि मौजूद रहे। वहीं, ढल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं।

What's Your Reaction?






