इनवेस्टमेंट करा पैसे दोगुने करने का झांसा दे 45 लाख ठगे
लुधियाना| डिवीजन नंबर 8 थाना क्षेत्र में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता गगन जिंदल ने आरोप लगाया है कि कुलबीर सिंह राणा नामक व्यक्ति ने उनसे इन्वेस्टमेंट के नाम पर 45 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी ने भरोसा दिलाया था कि यह इन्वेस्टमेंट कुछ ही समय में दोगुनी रकम में बदल दी जाएगी। शुरुआत में सब कुछ सही लग रहा था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो कोई रिटर्न मिला और न ही मूल रकम वापस की गई। कई बार संपर्क करने के बावजूद जब आरोपी टालमटोल करने लगा, तो गगन को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जांच अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस टीम साक्ष्य जुटा रही है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।

What's Your Reaction?






