बाबा बकाला साहिब में 'मेला रक्खड़ पुन्या' की तैयारियां जोरों पर, सजेंगे सियासी अखाड़े
बाबा बकाला साहिब में 8, 9 और 10 अगस्त को मनाए जाने वाले मेला रक्खड़ पुन्या की तैयारियां जोरों पर हैं। इस ऐतिहासिक मेले के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने व्यापक इंतजाम किए हैं। एसजीपीसी द्वारा गुरुद्वारा बाबा बकाला साहिब में रंग रोगन का काम, संगत के लिए रिहायश, लंगर और संगत के आने जाने के लिए बस- ऑटो रिक्शा का बड़े स्तर पर प्रबंध किए जा रहें हैं। इस साल का यह मेला सियासी रूप से भी काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। एतिहासिक गुरु नगरी बाबा बकाला साहिब इस बार सभी राजसी दलों द्वारा अपना शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। अगर बात करें सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की तो वह बाबा बकाला साहिब की सरकारी आईटीआई में राज्य स्तरीय समागम करवाएंगे, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पंजाब क आला कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। विरोधी धिर कांग्रेस की ओर से बाबा बकाला साहिब के पेट्रोल पंप के सामने राजसी कॉन्फ्रेंस की जाएगी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वाडिंग, एलओपी प्रताप सिंह बाजव, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा वह कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंचेंगे। सियासी कॉन्फ्रेंस के तैयारियों में जुटे सियासी दल।

What's Your Reaction?






