सहारनपुर में कई इलाकों की बत्ती आज रहेगी गुल:ओवरब्रिज निर्माण और लाइन शिफ्टिंग का होगा कार्य, 3 घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

सहारनपुर के रेलवे यार्ड में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके निर्माण में 33 केवी लाइनों से परेशानी हो रही है। जैन बाग के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर पुराने जर्जर पोल बदलने और 33 केवी लाइन के बीच आ रहे पेड़ों की शाखाओं की कटाई-छटाई का काम किया जाएगी। जिस कारण सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इन 30 कॉलोनियों में करीब 3.50 लाख लोगों को परेशानी होगी। अधिशासी अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि इन कार्यों के चलते शहर के कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 8 अगस्त यानी आज 66/33/11 केवी उपकेंद्र जनक नगर, ट्रांसपोर्ट नगर और हुसैन बस्ती से जुड़े क्षेत्रों की बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। वहीं, जैन बाग उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी मुन्नालाल, जैन बाग, रायवाला, वर्धमान, हलालपुर, आजाद कालोनी और रामगढ़ फीडरों की बिजली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी। इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली बिजली कटौती से रायवाला, प्रताप नगर, कम्बोह कटहरा, हरनाथपुरा, रानी बाजार, कृष्णा नगर, वीर नगर, जैन बाग, मंडी समिति, आजाद कालोनी, याहयाशाह, पक्का बाग, गोटेशाह, धोबी वाला, मंसूर कालोनी, चांद कालोनी, हबीबगढ़, राशिद गार्डन, महफूज गार्डन, अहमद कालोनी, वर्धमान कालोनी, ताज कालोनी, बालपुर रोड, रामगढ़, हलालपुर, लहियागढ़, कोलागढ़, एकता कालोनी, बजाज कालोनी और सिद्धार्थ नगर समेत आसपास के सभी 11 केवी फीडरों की सप्लाई प्रभावित होगी।

Aug 8, 2025 - 06:57
 0
सहारनपुर में कई इलाकों की बत्ती आज रहेगी गुल:ओवरब्रिज निर्माण और लाइन शिफ्टिंग का होगा कार्य, 3 घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
सहारनपुर के रेलवे यार्ड में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके निर्माण में 33 केवी लाइनों से परेशानी हो रही है। जैन बाग के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर पुराने जर्जर पोल बदलने और 33 केवी लाइन के बीच आ रहे पेड़ों की शाखाओं की कटाई-छटाई का काम किया जाएगी। जिस कारण सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इन 30 कॉलोनियों में करीब 3.50 लाख लोगों को परेशानी होगी। अधिशासी अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि इन कार्यों के चलते शहर के कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 8 अगस्त यानी आज 66/33/11 केवी उपकेंद्र जनक नगर, ट्रांसपोर्ट नगर और हुसैन बस्ती से जुड़े क्षेत्रों की बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। वहीं, जैन बाग उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी मुन्नालाल, जैन बाग, रायवाला, वर्धमान, हलालपुर, आजाद कालोनी और रामगढ़ फीडरों की बिजली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी। इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली बिजली कटौती से रायवाला, प्रताप नगर, कम्बोह कटहरा, हरनाथपुरा, रानी बाजार, कृष्णा नगर, वीर नगर, जैन बाग, मंडी समिति, आजाद कालोनी, याहयाशाह, पक्का बाग, गोटेशाह, धोबी वाला, मंसूर कालोनी, चांद कालोनी, हबीबगढ़, राशिद गार्डन, महफूज गार्डन, अहमद कालोनी, वर्धमान कालोनी, ताज कालोनी, बालपुर रोड, रामगढ़, हलालपुर, लहियागढ़, कोलागढ़, एकता कालोनी, बजाज कालोनी और सिद्धार्थ नगर समेत आसपास के सभी 11 केवी फीडरों की सप्लाई प्रभावित होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow