आगरा के गायत्री पब्लिक स्कूल में हुआ शपथ समारोह:स्टूडेंट काउंसिल में चुने गए 44 छात्र, दी गई अलग-अलग पदों की जिम्मेदारी

आगरा के शास्त्रीपुरम स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में 5 अगस्त को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद शपथ समारोह (Investiture Ceremony) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 44 छात्रों की स्टूडेंट काउंसिल बनाई गई और उन्हें अलग-अलग पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई। समारोह की शुरुआत स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रद्युम्न चतुर्वेदी, प्रिंसीपल मोनिका सिंह, वाइस प्रिंसीपल रिकूं जैन, मनीषा श्रीवास्तव और गुंजन शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन और गायत्री मंत्र से हुई। वाइस प्रिंसीपल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताया। इस मौके पर सक्षम राणा को Head Boy और यश्वी उपाध्याय को Head Girl चुना गया। यश गौतम और इशिका गर्ग को वाइस हैड बॉय और वाइस हैड गर्ल की जिम्मेदारी दी गई। सभी छात्रों को बैज और सैश पहनाकर शपथ दिलाई गई। डिसिप्लिन कैप्टन के रूप में उज्ज्वल जैन और महक भोजवानी, स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में सचिन चाहर और नम्रता सिंह, तथा कल्चरल कैप्टन के रूप में सक्षम द्विवेदी और जानवी गोलानी को नियुक्त किया गया। इसके साथ ही इको क्लब, साइबर क्लब, हेल्थ एंड वेलनेस क्लब और म्यूजिक क्लब के पदाधिकारी भी चुने गए। सभी (हाउस वॉटर, फायर, अर्थ, एयर) के कैप्टन और वाइस कैप्टन भी नियुक्त किए गए। कार्यक्रम का संचालन शमा वर्मा, दिव्या आर्या, अक्षत कुमार और शुभम सिंह ने किया। स्कूल क्वायर द्वारा "एक जिंदगी, ठान लिया" गीत की प्रस्तुति दी गई। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। समारोह में अभिभावकों ने भी भाग लिया और बच्चों की सफलता पर खुशी जताई।

Aug 5, 2025 - 16:39
 0
आगरा के गायत्री पब्लिक स्कूल में हुआ शपथ समारोह:स्टूडेंट काउंसिल में चुने गए 44 छात्र, दी गई अलग-अलग पदों की जिम्मेदारी
आगरा के शास्त्रीपुरम स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में 5 अगस्त को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद शपथ समारोह (Investiture Ceremony) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 44 छात्रों की स्टूडेंट काउंसिल बनाई गई और उन्हें अलग-अलग पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई। समारोह की शुरुआत स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रद्युम्न चतुर्वेदी, प्रिंसीपल मोनिका सिंह, वाइस प्रिंसीपल रिकूं जैन, मनीषा श्रीवास्तव और गुंजन शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन और गायत्री मंत्र से हुई। वाइस प्रिंसीपल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताया। इस मौके पर सक्षम राणा को Head Boy और यश्वी उपाध्याय को Head Girl चुना गया। यश गौतम और इशिका गर्ग को वाइस हैड बॉय और वाइस हैड गर्ल की जिम्मेदारी दी गई। सभी छात्रों को बैज और सैश पहनाकर शपथ दिलाई गई। डिसिप्लिन कैप्टन के रूप में उज्ज्वल जैन और महक भोजवानी, स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में सचिन चाहर और नम्रता सिंह, तथा कल्चरल कैप्टन के रूप में सक्षम द्विवेदी और जानवी गोलानी को नियुक्त किया गया। इसके साथ ही इको क्लब, साइबर क्लब, हेल्थ एंड वेलनेस क्लब और म्यूजिक क्लब के पदाधिकारी भी चुने गए। सभी (हाउस वॉटर, फायर, अर्थ, एयर) के कैप्टन और वाइस कैप्टन भी नियुक्त किए गए। कार्यक्रम का संचालन शमा वर्मा, दिव्या आर्या, अक्षत कुमार और शुभम सिंह ने किया। स्कूल क्वायर द्वारा "एक जिंदगी, ठान लिया" गीत की प्रस्तुति दी गई। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। समारोह में अभिभावकों ने भी भाग लिया और बच्चों की सफलता पर खुशी जताई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow