लखनऊ में रात से हो रही झमाझम बारिश:दिन में बरसात का रेड अलर्ट जारी, स्कूलों में छुट्टी; 40-60 किमी की स्पीड से चलेंगी हवाएं
लखनऊ में रात से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, जिला प्रशासन ने कक्षा-1 से 12वीं तक के विद्यालयों में छुट्टी का आदेश दिया है। इस दौरान 40-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने का भी अनुमान है। आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहेगा। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून पूरी तरह सक्रिय है। अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज से फिर तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम में बदलाव की वजह गंगटिक पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के पास बने चक्रवात और पंजाब के पास बने पश्चिमी विक्षोभ का प्रदेश की ओर बढ़ना है। लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में अलर्ट लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी के साथ अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बलरामपुर, श्रावस्ती में भी भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है। मौसम की 3 तस्वीरें... मौसम के पल-पल के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग पढ़ डालिए...

What's Your Reaction?






