महराजगंज में सोशल सेक्टर योजनाओं की समीक्षा:डीएम ने अधिकारियों को दिए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सामाजिक क्षेत्र से जुड़े विभागों की बुधवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागों की योजनाओं पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को योजनाओं का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। इससे लक्षित लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। डीएम ने बाल सेवा और स्पॉन्सरशिप योजनाओं में अपूर्ण आधार आईडी वाले मामलों को जल्द पूरा करने को कहा। प्रोबेशन विभाग के मामलों में काउंसलिंग से निस्तारित प्रकरणों का विश्लेषण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को नियमित पर्यवेक्षण और अनुश्रवण करने को कहा। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहेगी। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?






