पीएयू में फल मक्खी नियंत्रण के लिए ट्रेनिंग कैंप हुआ
लुधियाना| पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) के फल विज्ञान विभाग ने फल फसलों में पीएयू फ्रूट फ्लाई ट्रैप्स की तैयारी पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य केवीके, अनुसंधान केंद्रों और फार्म एडवाइजरी सर्विस सेंटरों में तैनात वैज्ञानिकों को फल मक्खियों के प्रभावी प्रबंधन के लिए ट्रैप्स बनाना सिखाना था। ट्रेनिंग निदेशक (विस्तार शिक्षा) डॉ. एमएस भुल्लर के निर्देशन में हुई, जिसमें 15 वैज्ञानिकों ने भाग लिया। विभागाध्यक्ष डॉ. एचएस रत्तनपाल ने बताया कि प्रशिक्षण से केंद्रों पर समय पर ट्रैप्स की आपूर्ति और नियंत्रण कार्य में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विभाग 2014 से रिवॉल्विंग फंड स्कीम के तहत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के बागवानों को ट्रैप्स की आपूर्ति कर रहा है। प्रिंसिपल एंटोमोलॉजिस्ट (फ्रूट्स) डॉ. संदीप सिंह ने फल मक्खियों के प्रबंधन और ट्रैप्स की उपयोगिता पर विस्तृत व्याख्यान दिया। एंटोमोलॉजिस्ट डॉ. रजविंदर कौर संधू ने वैज्ञानिकों को ट्रैप्स की तकनीकी तैयारी सिखाई। डॉ. भुल्लर ने विभागाध्यक्ष और वैज्ञानिकों की सराहना की।

What's Your Reaction?






