साची मेकओवर ने अमृतसर में खोला नया ब्राइडल स्टूडियो
अमृतसर में ब्यूटी इंडस्ट्री में तेजी से पहचान बनाने वाले साची मेकओवर ने अपनी सफलता के बाद आज अपनी दूसरी ब्रांच साची ब्राइडल स्टूडियो के नाम से शुरू की है। यह नया स्टूडियो खालसा कॉलेज गेट नंबर चार के सामने, सूर्ता सिंह रोड पर स्थित है। इसका उद्घाटन साचप्रीत ने रिबन और केक काटकर किया। इस मौके पर साचप्रीत ने बताया कि यह स्टूडियो खास तौर पर महिलाओं के लिए खोला गया है, जहां मेकअप के विशेषज्ञ आर्टिस्टों द्वारा बेहतरीन सेवाएं दी जाएंगी। साची ब्राइडल स्टूडियो को सिर्फ एक सलून नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह बनाया गया है, जहां महिलाओं को मेकअप, हेयर, नेल और स्किन से जुड़ी हर तरह की सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही स्टूडियो अपनी एकेडमी भी शुरू करेगा, जहां छात्रों को किताबी ज्ञान से ज्यादा प्रैक्टिकल काम पर फोक्स करके ट्रेनिंग दी जाएगी।

What's Your Reaction?






